रायपुर, 29 अगस्त 2025/ ETrendingIndia / 25th state level school sports competition starts in Kondagaon: Players will show their skills in football, archery and mallakhamb/ राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता , बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में 25 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता , यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलगी, जिसमें राज्य के रायपुर, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लगभग 570 खिलाड़ी फुटबाल, तीरंदाजी और मलखंभ खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री उसेण्डी ने कहा कि
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है। साथ ही अलंकरण सम्मान भी दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मोटापा एक गंभीर समस्या बन रही है और इससे निपटने का सबसे प्रभावी साधन खेल ही हैं।