Share This Article

रायपुर 3 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / India’s Defence Minister and Russian counterpart to meet on military and military-technical cooperation / रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री श्री आंद्रेई बेलौसोव 4 दिसंबर, 2025 को नई दिल्ली में सैन्य एवं सैन्य-तकनीकी सहयोग पर 22वीं भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की मंत्रिस्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

बैठक के दौरान दोनों नेता सैन्य एवं सैन्य -तकनीकी सहयोग सहित रक्षा क्षेत्र में भारत और रूस के बीच बहुआयामी साझेदारी की व्यापक समीक्षा करेंगे।

वे आपसी हित के महत्वपूर्ण क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान- प्रदान करेंगे, जिससे द्विपक्षीय रणनीतिक सहयोग को और सुदृढ़ करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

रूस के रक्षा मंत्री अपनी यात्रा के दौरान नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।