रायपुर 7 दिसंबर 2025 / ETrendingIndia / रायपुर डाक अदालत आयोजन , डाक सेवाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान के लिए 18 दिसंबर गुरुवार को शाम 4 बजे से डाक अदालत आयोजन किया जाएगा।
सहायक निदेशक डाक आलोक गोमास्ता ने बताया कि डाक अदालत में डाक वस्तुओं का वितरण, काउंटर सेवाएं, लघु बचत योजनाएं (आरडी, बचत बैंक, बचत पत्र), रजिस्ट्री, वी पी पार्सल, एक्सप्रेस पार्सल, स्पीड पोस्ट, मनी आर्डर, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा से संबंधित शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
