रायपुर 8 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / Naval Dockyard Apprentice School, Visakhapatnam invites applications for trade apprentices; last date for offline application is January 2 / नौसेना डॉकयार्ड विशाखापत्तनम ट्रेड अप्रेंटिस भर्ती 2025 , रक्षा मंत्रालय (नौसेना) के नौसेना डॉकयार्ड प्रशिक्षु विद्यालय, विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अनुसार नामित ट्रेड प्रशिक्षुओं का नामांकन (2025-26 बैच) हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.
इसके तहत आईटीआई योग्यता प्राप्त भारतीय राष्ट्रीय उम्मीदवारों से 15 नामित ट्रेडों जैसे मैकेनिक डीजल, मशीनिस्ट, मैकेनिक (सेंट्रल एसी प्लांट, इंडस्ट्रियल कूलिंग और पैकेज एयर कंडीशनिंग), फाउंड्रीमैन, फिटर, पाइप फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), शीट मेटल वर्कर, शिपराइट (लकड़ी), पेंटर (सामान्य), मैकेनिक मेक्ट्रोनिक्स और कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक हेतु है. ये प्रशिक्षण वर्ष 2026-27 के लिए नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम [DAS (Vzg)] में एक वर्षीय प्रशिक्षण हेतु हैं .
पूर्ण विज्ञापन और प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए आवेदन प्रक्रिया, ज्वाइन इंडियन नेवी की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर और फिर ज्वाइन नेवी → ज्वाइन करने के तरीके पर जाकर सिविलियन के अंतर्गत वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है. इस वेबसाइट का URL www.joinindiannavy.gov.in/en/page/civilian.html है.
इसे भर्ती और परिणाम. भारतीय नौसेना की वेबसाइट www.indiannavy.nic.in पर जाकर और फिर कार्मिक सिविलियन पर जाकर भी देखा जा सकता है.
सभी प्रासंगिक दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन आवेदन पत्र नौसेना डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम में प्राप्त करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2026 है.
