रायपुर,8 दिसंबर / ETrendingIndia / दिल्ली शीत लहर येलो अलर्ट , राजधानी दिल्ली में दिसंबर की सर्दी शुरू हो गई है. दिसंबर का पहला हफ्ता गुजरने वाला है. उत्तर भारत के कई राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. देश की राजधानी शीतलहर की चपेट में है.
मौसम विभाग के अनुसार दिन भर आसमान साफ रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से कमी दर्ज की गई.
राजधानी दिल्ली में शीत लहर के आसार हैं. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि सुबह हल्की धुंध रह सकती है. कहीं-कहीं पर शीत लहर चलने की संभावना है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से ऊपर और 400 के बीच में बना हुआ है. दिल्ली के अन्य कुछ इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है.
