North American
North American
Share This Article

रायपुर 14 दिसंबर 2025/ ETrendingIndia / Now, up to 50% duty on Indian products in North American country Mexico, exporters’ concern will increase / मैक्सिको भारत उत्पाद शुल्क , मैक्सिको सरकार ने भारत से होने वाले आयात पर 50 प्रतिशत तक शुल्क लगाने का फैसला किया है। यह शुल्क 1 जनवरी से लागू होगा। इस निर्णय से भारतीय निर्यातकों की मुश्किलें बढ़ने की आशंका है, क्योंकि मैक्सिको भारतीय उत्पादों के लिए एक उभरता हुआ बाजार रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्सिको ने चीन, भारत, थाईलैंड सहित उन देशों के करीब 1,400 से अधिक उत्पादों पर यह शुल्क लगाया है, जिनके साथ उसका कोई औपचारिक व्यापार समझौता नहीं है।

इस शुल्क का असर इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, रसायन, फार्मास्यूटिकल्स, परिधान, प्लास्टिक और लिथियम जैसे उत्पादों पर पड़ेगा।

वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से मैक्सिको को निर्यात लगभग 5.75 अरब डॉलर रहा। इसमें सबसे अधिक हिस्सा इंजीनियरिंग सामान का रहा, इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन और दवाओं का स्थान है। विशेषज्ञों का मानना है कि नए शुल्क से इन क्षेत्रों में निर्यात प्रभावित हो सकता है।

मैक्सिको भारत उत्पाद शुल्क , वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन इसकी कोई तय समय-सीमा नहीं है। उन्होंने संकेत दिया कि भारत अपने व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है।

उद्योग संगठनों ने इस फैसले पर चिंता जताते हुए कहा है कि मैक्सिको द्वारा शुल्क बढ़ाने से भारतीय उत्पादों की कीमत बढ़ेगी और प्रतिस्पर्धा कम होगी। साथ ही, सरकार से निर्यातकों को राहत देने और नए बाजार तलाशने के प्रयास तेज करने की मांग की गई है।