ETrendingIndia रायपुर/ उत्तर बस्तर कांकेर। जिले में चल रहे सुशासन तिहार के तहत आवेदनों का निराकरण प्राथमिकता से किए जाने हेतु कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। आज सुबह 10 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उन्होंने कहा कि सभी प्राप्त आवेदन आगामी दो दिनों के भीतर गुणवत्तापूर्वक निपटाए जाएं।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि जिन विभागों में पेयजल, हैंडपंप सुधार, आवास और राशन संबंधी शिकायतें अधिक हैं, उन्हें प्राथमिकता देते हुए समाधान किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि सुशासन तिहार के तहत आवेदनों का निराकरण राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में से है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित सड़क, पुल-पुलिया निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने और वयोवृद्ध जनों के पंजीयन हेतु प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को बढ़ावा देने को कहा। कलेक्टर ने सिकलसेल स्क्रीनिंग में तेजी और दिव्यांगजनों को त्वरित प्रमाण पत्र जारी करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
इसके अलावा, उन्होंने कृषि, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन विभाग, और नगरीय निकायों सहित विभिन्न विभागों में लंबित मामलों की समीक्षा की और शीघ्र करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।