ETrendingIndia रायपुर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे समाधान शिविर महासमुंद जिले में ग्रामीणों के लिए राहत और आशा का माध्यम बन रहे हैं। सुशासन तिहार के अंतर्गत 5 मई से 31 मई तक चल रहे इन शिविरों का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाना है। इसी कड़ी में 12 मई को महासमुंद विकासखंड के ग्राम कोडार में आयोजित समाधान शिविर ने ग्रामीणों को शासन से जोड़ने का कार्य किया।
इस अवसर पर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने पात्र हितग्राहियों को जॉब कार्ड, राशन कार्ड, पेंशन स्वीकृति पत्र और प्रधानमंत्री अभिनंदन पत्र वितरित किए। विशेष रूप से ग्राम कौआझर और परसाडीह के निवासियों को प्राथमिकता श्रेणी के राशन कार्ड मिले, जिससे उन्हें सस्ते दर पर राशन के साथ अन्य योजनाओं में पात्रता प्राप्त होगी।
इसी प्रकार, ग्राम गढ़ासिवनी, कुकराडीह और अछोला के लाभार्थियों को जॉब कार्ड मिलने से मनरेगा के तहत रोजगार का अवसर मिला। लाभार्थियों ने बताया कि अब उन्हें गांव में ही काम मिलेगा और बाहर पलायन की आवश्यकता नहीं रहेगी, जिससे जीवन स्तर में सुधार होगा। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ पाने वालों ने स्थायी मकान मिलने पर शासन का आभार जताया।
इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाओं के तहत भी कई ग्रामीणों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्राप्त हुए। समाधान शिविर महासमुंद में योजनाओं का त्वरित लाभ मिलने से ग्रामीणों को प्रशासनिक प्रक्रियाओं में राहत मिली और शासन के प्रति विश्वास और भी मजबूत हुआ।