ETrendingIndia रायपुर / ओसाका, जापान में चल रहे विश्व एक्सपो 2025 में भारत के आयुष मंत्रालय की भागीदारी को व्यापक सराहना मिल रही है। भारत ने अपनी समग्र स्वास्थ्य और कल्याण की परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए भारत पवेलियन-भारत के तहत योग और आयुष को प्रमुखता से प्रस्तुत किया है। यह पहल 2 मई से 13 अक्टूबर 2025 तक जारी है, जिसमें रोजाना योग सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक 2100 से अधिक प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया है, जिनमें जापानी नागरिक और अंतरराष्ट्रीय आगंतुक शामिल हैं।
ओसाका एक्सपो 2025 में भारत आयुष इस कार्यक्रम का शुभारंभ 2 मई को हुआ, जिसमें भारत के जापान राजदूत श्री सिबी जॉर्ज और ओसाका-कूबे के भारतीय महावाणिज्य दूत श्री चंद्रु अप्पर उपस्थित थे। यह आयोजन जापान के गोल्डन वीक के दौरान हुआ, जिससे इसे व्यापक दर्शक और ध्यान मिला।
आगामी योग सप्ताह (15-21 जून 2025) में भारत और अधिक व्यापक रूप से अपनी संस्कृति और स्वास्थ्य विधाओं को प्रस्तुत करेगा, जिसका समापन 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भव्य समारोह से होगा। इसके अलावा, 29 जून से 5 जुलाई तक भारत पवेलियन में आयुर्वेदिक पौधों, हर्बल उत्पादों और आयुष आधारित स्वास्थ्य उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। साथ ही, 30 जून को बी2बी मीट और रोडशो आयोजित कर वैश्विक निवेश और सहयोग के अवसर तलाशे जाएंगे।
भारत की इस भागीदारी से विश्व में “वसुधैव कुटुम्बकम” की अवधारणा को बल मिला है, जो समग्र स्वास्थ्य और सतत जीवनशैली की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।