KVK, Raipur
KVK, Raipur
Spread the love

रायपुर ETrendingIndia/ [ kvk employees demand ] इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कर्मचारियों की समस्याएं अब प्रशासन के सामने गंभीरता से उठाई गई हैं। कृषि विज्ञान केंद्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल से भेंट कर 6 प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा। IGKV Employee problems

इन समस्याओं में GPF और NPS का लाभ न मिलना, मेडिकल व अन्य वैधानिक भत्तों की रोक, कैरियर उन्नयन योजना लागू न होना, उच्च वेतनमान का अभाव, सेवा निवृत्ति की आयु 60 वर्ष करना और ग्रेच्युटी व पेंशन से वंचित रहना शामिल है। यह सभी मुद्दे लंबे समय से कर्मचारियों की चिंता का कारण बने हुए हैं।

कुलपति डॉ. चंदेल ने बताया कि इस विषय में राज्य शासन एवं केंद्र सरकार के भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद को पत्र भेजा गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उचित दिशा-निर्देशों के बाद इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कर्मचारियों की समस्याएं जल्द हल की जाएंगी।

IGKV Employee problems