रायपुर / ETrendingIndia / शेयर बाजार गिरावट 2025 के तहत आज भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर घरेलू निवेशकों की धारणा पर भी पड़ा, जिससे कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 83 अंकों की गिरावट के साथ 81,362 पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी-50 सूचकांक 19 अंक टूटकर 24,793 पर आकर थमा। हालांकि गिरावट हल्की रही, लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर ज्यादा दबाव देखा गया।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.6 प्रतिशत से अधिक और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार गिरावट 2025 के दौरान चौतरफा बिकवाली देखने को मिली।
सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में गिरावट आई। टॉप लूज़र्स में अदानी पोर्ट्स 2.6%, बजाज फाइनेंस 2% और टेक महिंद्रा 1.9% टूटे। वहीं, टॉप गेनर्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.7%, टाइटन में 0.7% और एलएंडटी में आधे प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही।
बीएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो सेक्टर 0.4% चढ़ा, जबकि बाकी सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। सेवाएं, रियल्टी और यूटिलिटीज इंडेक्स में 1.6% से अधिक गिरावट आई। पावर और मेटल सेक्टर ने भी 1.2% के आसपास नुकसान झेला।
बीएसई पर कुल 3,018 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 959 शेयरों में बढ़त और 140 शेयर अपरिवर्तित रहे। एनएसई पर 35 कंपनियों ने 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 43 कंपनियों ने निचला स्तर दर्ज किया। इससे बाजार की समग्र धारणा कमजोर रही।