आलू केंद्र आगरा स्थापना
आलू केंद्र आगरा स्थापना

Etrending India रायपुर / International Potato Center’s South Asian Regional Centre to be set up in Agra/ केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिंगरा में अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र (CIP) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र की स्थापना को मंजूरी दी गई है।

श्री चौहान ने कहा कि भारत आलू उत्पादन में चीन के बाद दूसरे स्थान पर है, परंतु वर्तमान में अधिकतर उत्पादन टेबल वैरायटी का होता है, जबकि वैश्विक बाजार प्रोसेसिंग किस्मों की मांग करता है।

यह नया दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केंद्र जलवायु-प्रतिरोधी, रोग-रोधी और मधुमेह रोगियों के लिए उपयुक्त बायोफॉर्टिफाइड किस्मों के विकास पर कार्य करेगा।

इस केंद्र में जर्मप्लाज्म का भंडार तैयार किया जाएगा और नई वैराइटीज़ पर भारत सरकार का पूर्ण अधिकार रहेगा।

उन्होंनें कहा कि शकरकंद जैसी फसलो की गुणवत्ता सुधार पर भी बल दिया जाएगा। इसके संचालन हेतु एक समन्वय समिति का गठन किया जाएगा जिसमें कृषि सचिव और आईसीएआर के महानिदेशक शामिल होंगे।

उन्होनें कहा कि यह केंद्र उत्तर भारत में प्रमुख आलू उत्पादक क्षेत्र को देखते हुए स्थापित किया जा रहा है। इसे खाद्य सुरक्षा, निर्यात क्षमता और जलवायु अनुकूल कृषि के लिहाज से एक महत्वपूर्ण निर्णय बताया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय आलू केंद्र आगरा