रायपुर / ETrendingIndia , Dr. Helen Keller’s Birth Anniversary : Former students’ reunion at Government School for the Visually and dumb and deaf students / डॉ. हेलेन केलर जयंती , डॉ. हेलेन केलर की 146वीं जयंती के अवसर पर शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, मठपुरेना ,रायपुर में पूर्व छात्र-छात्राओं का मिलन समारोह आयोजित किया गया।
समारोह का उद्घाटन के मुख्य अतिथि समाज कल्याण विभाग रायपुर के संयुक्त संचालक श्री एस.एस. रैदास , विशिष्ट अतिथि उप संचालक श्रीमती जी सीता, एस.बी.आई. बैंक की प्रतिनिधि अनुश्री जी उपस्थित थे।
सेवानिवृत सिविल सर्जन डॉ आर एस गुप्ता ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत दृष्टिबाधित व्यक्तियों को सम्मान पत्र एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने कक्षा 12 वी में प्रथम आने वाले स्कूल के दृष्टि एवं श्रवण बाधित छात्रों को डॉ कीर्ति गुप्ता के स्मृति में गोल्ड मेडल और पांच पांच हजार रुपए की नगद राशि से सम्मानित किया।
कार्यक्रम में दृष्टिबाधितों से जुड़ी नवीनतम तकनीकों पर कार्यशाला आयोजित की गई।
संध्या काल में विद्यार्थियों द्वारा गीत, ग़ज़ल, लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।
स्कूल के प्राचार्य श्री ए के त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर एस.बी.आई. बैंक द्वारा प्रदान किए गए ब्रेल स्लेट्स का वितरण भी किया गया, जिससे लगभग 100 दृष्टिबाधित लाभार्थियों को सहायता मिली। यंग इंडिया द्वारा स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन दृष्टिबाधित विकास संघ रायपुर और शास. दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय, मठपुर्सेना रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।