रायपुर / ETrendingIndia / Agri-Horti Expo :
Farmers get information on agriculture marketing and innovation

एग्री-हॉर्टी एक्सपो जानकारी , मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर में कृषि क्रांति अभियान के अंतर्गत एग्री-हॉर्टी एक्सपो एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का वर्चुअली शुभारंभ किया।

एग्री-हॉर्टी एक्सपो जानकारी , इसमें देश की कई बड़ी कृषि कंपनियां जैसे-जियो मार्ट रिटेल, देहात, हॉनेस्ट फॉर्म, आत्माकुर, धरागरी, अवनी आयुर्वेदा इत्यादि शामिल हो रही है।

एग्री-हॉर्टी एक्सपो एवं क्रेता-विक्रेता सम्मेलन में किसान एफपीओ के माध्यम से अपने उपज का उचित मूल्य प्राप्त होने पर फसल विक्रय एग्रीमेंट कर सकेंगे । इससे बिचौलिया प्रथा समाप्त होने से किसानों को अपने उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर में कटहल, आम, लीची, नाशपाती बहुतायत में होती है। यहां पर सेव की भी फसल होने लगी है।इस सम्मेलन के माध्यम से किसानों और खरीदार कंपनियों के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में  पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।  डेयरी विकास योजना के पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयनित 6 जिलों में जशपुर भी शामिल है। सम्मेलन में कहा गया कि जशपुर आम, मिर्च, नाशपाती में अग्रणी है। 

सम्मेलन में नाबार्ड एवं एपेडा जैसे संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित होकर एग्रीकल्चर मार्केटिंग, जैव उत्पादों का प्रमाणीकरण इत्यादि विषयों पर किसानों को जानकारी देंगे।

राज्य के वरिष्ठ वैज्ञानिक फसल किस्मों का जीआई टैग, कृषि एवं उद्यानिकी फसलों की वैज्ञानिक पद्धति से खेती रेशम पालन की जानकारी दी जायेगी इसी तरह कम्पनी एवं किसान के मध्य कान्ट्रैक्ट फार्मिंग विषय पर चर्चा का आयोजन किया जा रहा है।

फसल प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है जिसमें जिले के एफपीओ से जुडे किसान एवं प्रगतिशील किसान अपने फसल जैसे जैविक धान, कुटकी, रागी, नाशपाती, लीची, रामतिल, टाऊ, मिर्च, सुगंधित धान इत्यादि का किस्मवार गुणवत्ता का प्रदर्शन करेंगे। 

कार्यक्रम में आम एवं नाशपाती तथा नवाचार प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है।