रेडियम कॉलर मवेशी सुरक्षा रेडियम कॉलर मवेशी सुरक्षा
रेडियम कॉलर मवेशी सुरक्षा

रायपुर / ETrendingIndia / Radium collar will prevent road accidents: Traffic police will put safety belt around the neck of cattle / रेडियम कॉलर मवेशी सुरक्षा , सड़कों पर बैठे आवारा मवेशियों की वजह से विशेषकर रात के समय सड़क हादसों का डर बना रहता है. ऐसे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सीसीटीवी संगठन और पुलिस प्रशासन द्वारा एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 9 ट्रैफिक थाने के प्रभारियों को गौवंश के गले में बांधने के लिए रेडियम कॉलर के पैकेट दिए गए.

रायपुर के साथ ही दूसरे शहरों में भी आने वाले समय में इसको लागू किया जाएगा.

रेडियम कॉलर मवेशी सुरक्षा , साल 2024 में सड़कों पर बैठे मवेशियों की वजह से 19 सड़क हादसे हुए हैं जिसमें 2 वाहन चालक घायल होने के साथ ही 6 लोगों की जान चली गई.

छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने बताया कि रात के समय सड़कों पर बैठे मवेशी वाहन चालक को दिखाई नहीं देते जिसकी वजह से भी सड़क हादसे होते हैं. मवेशियों के गले पर रेडियम कलर लगाने से रात में चलने वाले वाहन चालक पहले से सतर्क और सावधान होकर वहां से आसानी से निकल सकता है.

रायपुर SSP लाल उमेद सिंह ने बताया कि रेडियम कालर का वितरण यातायात विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को किया गया है. इनके द्वारा सड़कों पर बैठे मवेशी के गले पर यह रेडियम कॉलर बांधा जाएगा. खासतौर पर बारिश के दिनों में मवेशी सुखी जगह में बैठना पसंद करते हैं. मवेशियों के लिए सुखी जगह यानी मुख्य सड़क में बैठना पसंद करते हैं ।