रायपुर / ETrendingIndia / Centenary year of Akhand Deepak and Guru Mata: Various events are being organized across the world under the aegis of Gayatri Parivar / गायत्री परिवार शताब्दी वर्ष , अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज ,हरिद्वार में तत्वाधान में परम पूज्य गुरुदेव आचार्य पंडित श्री राम शर्मा जी के हाथों प्रज्वलित अखंड दीपक के 100 वर्ष पूर्ण होने पर तथा *गुरु माता भगवती देवी जी शर्मा के जन्म शताब्दी वर्षहोने पर जून २०२६ तक पूरे विश्व में विविध आयोजन किए जा रहे हैं।
इस संबंध में पूरे देश में प्राणी जगत का कल्याण करने नगर- नगर, मोहल्ले- मोहल्ले, द्वार- द्वार जाकरअखंड दीप कलश रथ भ्रमण कर रहा है।
२९,३०,और ३१ जुलाई तक तेलीबांधा ,रायपुर में निकल रही है कलश यात्रा
दिनांक २९,३०,और ३१ जुलाई को तीन दिनों तक रायपुर के प्रज्ञापीठ तेलीबांधा के अंतर्गत नगरों,मोहल्लों,बस्तियों के द्वार- द्वार तक यह कलश यात्रा भ्रमण करेगी , जहां जगह -जगह इसका भव्य स्वागत, पूजा- अर्चना,आरती की जाएगी।
गायत्री प्रज्ञा पीठ तेलीबांधा की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि जब कलश रथ आपके नगर,मोहल्ले,बस्ती या द्वार पर आए तो आप भी सपरिवार उनका स्वागत,पूजा अर्चना कर मां गायत्री,परमपूज्य गुरुदेव परम वंदनीय माता जी के आशीर्वाद प्राप्त कर कृपा पात्र बने।
प्रोफेसर कॉलोनी जोरा में
गायत्री परिवार का दीप यज्ञ संपन्न
इसी तारतम्य मेंज्योति शक्ति कलश का प्रोफेसर कॉलोनी, जोरा में भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर भव्य दीप यज्ञ का आयोजन भी किया गया, जिसका संचालन डॉ. केके साहू के मार्गदर्शन में हुआ।
श्रीमती नंदनी कश्यप, श्रीमती मुछावर एवं श्रीमती मिथलेश साहू द्वारा दीप यज्ञ कर्मकांड पूर्ण किया गया साथ ही सुमधुर भजन की प्रस्तुति की गई l
कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री अजय शर्मा डॉ SK Shrivastava, कल्पना Shrivastava, डॉ HK, चंद्राकर, डॉ OP kashyap सहित अनेक धर्मानुरागी कॉलोनी वासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर यज्ञ के माध्यम से शांति, समृद्धि और राष्ट्र कल्याण की कामना की गई। साथ ही, गुरुदेव एवं गुरु माता के आदर्शों को याद करते हुए उनके संदेशों को जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया गया।