रायपुर/ ETrendingIndia / Ideas can be developed and incubated to turn them into successful businesses – Experts on Entrepreneurship and Startups / विचार से सफल व्यवसाय , किसी विचार को विकसित कर इनक्यूबेट किया जाता है और उसे एक सफल व्यवसाय में परिवर्तित किया जा सकता है।

विचार से सफल व्यवसाय , इस आशय के विचार श्री सत्य साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मेडिकल साइंसेस, सीहोर में ‘इनोवेट, इनक्यूबेट, एक्सीलेरेट-इंडस्ट्री इनसाइट्स ऑन एंटरप्रेन्योरशिप एंड स्टार्टअप्स’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने व्यक्त किए।

यह कार्यक्रम सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉर्मेंस भोपाल के सहयोग से संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार जैन, वरिष्ठ सलाहकार, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल ने छात्रों को नवाचार, स्टार्टअप एवं उद्यमिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम कुलगुरु डॉ मुकेश तिवारी जी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ ।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. हेमंत शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजय राठौर, सहित सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कुलसचिव डॉ. हेमंत शर्मा तथा डायरेक्टर रिसर्च डॉ.मोहित गंगवार ने नवाचार और शोध को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी।