रायपुर / ETrendingIndia / Three-day mega festival on Janmashtami from 15th August at ISKCON Mandir, Raipur / इस्कॉन रायपुर जन्माष्टमी महोत्सव , इस्कॉन मंदिर टाटीबंध, रायपुर में 15 से 17 अगस्त तक श्री श्री राधारास बिहारी जन्माष्टमी पर तीन दिवसीय महा-महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर को सजाने के लिए वृंदावन, मुंबई और कोलकाता से फूल और आभूषण मंगवाए गए हैं।
आयोजन की शुरुआत 15 अगस्त को दोपहर 3 बजे बाल उत्सव से होगी।
16 अगस्त को लीलाएं और रॉक बैंड प्रस्तुति होगी ।
17 अगस्त को व्यास पूजा के साथ समापन होगा।
मंदिर में विशेष आरती, पूजा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
आयोजन की तैयारी के लिए समितियां बनाई गई हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे