रीवा में पर्यावरण संरक्षण पहल
रीवा में पर्यावरण संरक्षण पहल

रायपुर/ ETrendingIndia / Initiative for environmental protection and health protection: Officers of Rewa division of Madhya Pradesh are reaching office by bicycle on Tuesday / रीवा में पर्यावरण संरक्षण पहल , पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य रक्षा के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के रीवा संभाग में अनुकरणीय पहल शुरू की गई है। पूरे संभाग के सभी जिलों के अधिकारी हर मंगलवार को स्वैच्छिक रूप से साइकिल से कार्यालय पहुंच रहे हैं।

रीवा कमिश्नर श्री बी एस जामोद के निर्देश और प्रेरणा से संभाग के सभी जिलों में अधिकारियों ने सुमंगल साइकिल दिवस मनाते हुए कार्यालय जाने के लिए साइकिल और अन्य वैकल्पिक साधनों का उपयोग किया।

मऊगंज में कलेक्टर संजय कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी साइकिल चलाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे।

मैहर में कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड अपने शासकीय आवास से पैदल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह तथा तहसीलदार जितेन्द्र पटेल तथा अन्य अधिकारी भी उनके साथ पैदल कार्यालय पहुंचे।

सतना में कलेक्टर सतीश कुमार एस अपने शासकीय आवास से कलेक्ट्रेट तक साइकिल चलाते हुए पहुंचे। सतना में एसडीएम राहुल सिलाड़िया, तहसीलदार रघुराजनगर सौरभ मिश्रा तथा अन्य अधिकारी भी साइकिल से कार्यालय पहुंचे।

   रीवा में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े प्रतिदिन सुबह साइकिल से शहर के विभिन्न वार्डों का भ्रमण करके सुबह की सैर के साथ-साथ साफ-सफाई व्यवस्था और अन्य कार्यों की निगरानी करते हैं। 

श्री सोनवड़े आज सुमंगल साइकिल दिवस पर साइकिल से नगर निगम कार्यालय पहुंचे। नगर निगम के कई अन्य अधिकारी भी साइकिलों से ही कार्यालय पहुंचे। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर तथा एसडीएम हुजूर वैशाली जैन सिविल लाइन से पैदल चलकर अपने कार्यालय पहुंचीं।

सीधी जिले में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी और सिंगरौली जिलों में भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यालय जाने के लिए साइकिल और ई रिक्शा का उपयोग किया।