रायपुर/ ETrendingIndia / Major accident at Chhattisgarh’s Sipat NTPC plant, dozens of workers feared trapped / सीपत एनटीपीसी हादसा , छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर संभागीय समीप, सीपत स्थित एनटीपीसी प्लांट में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया।

यूनिट-5 में मेंटेनेंस कार्य के दौरान करीब 60 टन वजनी ऐश टैंक अचानक गिर पड़ा।

हादसे में दर्जनों मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

फिलहाल प्लांट में अफरा-तफरी का माहौल है। घायल मजदूरों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

प्रशासन व कंपनी प्रबंधन मौके पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं।