रायपुर/ ETrendingIndia / Big boost to rail infrastructure in Northeast region: 12 new projects of 777 km length approved with Rs 69 thousand crore, railway budget increased 5 times/ पूर्वोत्तर रेल परियोजनाएं , देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेल नेटवर्क की लाइन क्षमता को बढ़ाने के लिए 777 किलोमीटर लंबी 12 रेलवे परियोजनाओं (08 नई लाइनें, 04 दोहरीकरण) स्वीकृत किया गया है।
पूर्वोत्तर रेल परियोजनाएं , पूर्णतः/आंशिक रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र (एनईआर) की इन परियोजनाओं की लागत ₹69,342 करोड़ है। इनमें से 278 किलोमीटर की लाइन चालू हो चुकी है ।
पिछले तीन वर्षों और चालू वित्त वर्ष के दौरान पीएम गति शक्ति एनएमपी के अंतर्गत उत्तर पूर्व क्षेत्र में पूर्णतः/आंशिक रूप से आने वाले कुल 1790 किलोमीटर लंबाई के 17 सर्वेक्षण (13 नई लाइन और 4 दोहरीकरण) स्वीकृत किए गए हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे में स्थित रेल नेटवर्क की लाइन क्षमता में वृद्धि और संवर्द्धन हेतु, पूर्वोत्तर रेलवे पर ₹20,466 करोड़ की लागत से कुल 1,253 किलोमीटर लंबाई की कुल 17 रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाएँ (08 नई लाइन, 01 आमान परिवर्तन और 08 दोहरीकरण) स्वीकृत की गई हैं। इनमें से 354 किलोमीटर की लाइन चालू हो चुकी है ।