रायपुर/ ETrendingIndia / Prime Minister calls for self-reliance in the fertilizer sector: Urges farmers to use fertilizers judiciously / उर्वरक क्षेत्र आत्मनिर्भरता , 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऊर्जा के साथ-साथ
उर्वरक क्षेत्र में भी भारत की आत्मनिर्भरता हासिल करने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में भारत अपनी उर्वरक आवश्यकताओं के एक बड़े हिस्से के लिए आयात पर निर्भर है।
उन्होंने किसान समुदाय से मृदा के स्वास्थ्य के बचाव के लिए उर्वरकों का विवेकपूर्ण और वैज्ञानिक उपयोग अपनाने का आग्रह किया .
उन्होंने उर्वरकों का अनावश्यक रूप से ज्यादा से ज्यादा उपयोग के प्रति आगाह किया, जिससे “धरती माता” को दीर्घकालिक नुकसान होता है।
प्रधानमंत्री ने आग्रह किया आइये हम अपने उर्वरकों के भंडार को भरें। आइए हम नई विधियां खोजें। आइए हम भारत की आवश्यकताओं के अनुसार उर्वरकों का उत्पादन करें। आइए हम दूसरों पर निर्भर न रहें।
सरकार ने घरेलू क्षमता को बढ़ाने, टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए उद्योग हितधारकों, अनुसंधान संस्थानों और राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।