दिल्ली राजमार्ग परियोजनाएं 2025
दिल्ली राजमार्ग परियोजनाएं 2025

रायपुर 17 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Two highway projects launched in Delhi, Delhi section of Dwarka Expressway and National Highway project in NCR will decongest / दिल्ली राजमार्ग परियोजनाएं 2025 , प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , दिल्ली में आज 11,000 करोड़ रुपये की संयुक्त लागत वाली दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली राजमार्ग परियोजनाएं 2025 , ये परियोजनाएं , द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) – राजधानी को भीड़भाड़ से मुक्त करने की योजना के तहत विकसित की गई है।

इसका उद्देश्य कनेक्टिविटी में सुधार, यात्रा समय में कमी और दिल्ली तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में यातायात में कमी लाना है।

द्वारका एक्सप्रेसवे का यह खंड यशोभूमि, डीएमआरसी की ब्लू लाइन और ऑरेंज लाइन, आगामी बिजवासन रेलवे स्टेशन और द्वारका क्लस्टर बस डिपो को मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा पहले मार्च 2024 में किया गया था।

प्रधानमंत्री लगभग 5,580 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित, बहादुरगढ़ और सोनीपत के लिए नए संपर्क मार्गों के साथ, शहरी विस्तार सड़क-II (यूईआर-II) के अलीपुर से ढिंचाऊ कलां खंड का भी उद्घाटन करेंगे।

इससे दिल्ली के आंतरिक और बाहरी रिंग रोड तथा मुकरबा चौक, धौला कुआँ और एनएच-09 जैसे व्यस्त स्थानों पर यातायात सुगम होगा।

नए मार्ग से बहादुरगढ़ और सोनीपत तक सीधी पहुँच होगी, औद्योगिक संपर्क में सुधार होगा.शहरी यातायात कम होगा और एनसीआर में माल की आवाजाही में तेज़ी आएगी।