मध्यप्रदेश मिल्क केपिटल योजना
मध्यप्रदेश मिल्क केपिटल योजना

रायपुर 18 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Madhya Pradesh will be made a milk capital, the government will now buy cow milk along with buffalo milk, cattle farmers will get Rs 10 lakh and a subsidy of up to 25 percent / मध्यप्रदेश मिल्क केपिटल योजना , मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा हैं। दुग्ध उत्पादन में तेजी लाकर वर्ष 2028 तक मध्यप्रदेश को मिल्क केपिटल बनाएंगे।

मध्यप्रदेश मिल्क केपिटल योजना , मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ भैंस का नहीं, हमारी सरकार अब गाय का दूध भी खरीदेगी। गाय के दूध की खरीदी की कीमत भी ज्यादा दिया जाएगा.

डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के जरिए हमने तय किया है कि 25 गाय और 42 लाख रुपये तक की गौशाला यूनिट स्थापित करने पर दूध और अन्य उत्पाद तो पशुपालक के होंगे, सरकार पशुपालक को 10 लाख रुपये प्रोत्साहन अनुदान के रूप में देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी गौशालाओं के निर्माण पर सरकार निवेश लागत की 25 प्रतिशत तक की निवेश राशि अनुदान के रुप में माफ करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुंडाल गांव में करीब 246 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न 57 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री ने 113 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और मोरकुंडवा सिंचाई योजना को मंजूरी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम और खाचरोद के बीच 220 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन रोड़ बनाई जाएगी।

खरमोर पक्षी अभ्यारण्य के कारण सैलानावासियों को हो रही परेशानी का समाधान निकाला जाएगा

खरमोर पक्षी अभ्यारण्य के कारण सैलानावासियों को हो रही परेशानी का समुचित समाधान निकालकर कठिनाई दूर की जाएगी।

मध्य प्रदेश में फिर से सार्वजनिक बस परिवहन सेवा प्रारंभ की जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द ‘मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा योजना’ के जरिए प्रदेश में फिर से सार्वजनिक बस परिवहन सेवा प्रारंभ की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जावरा से उज्जैन तक बेहतरीन ग्रीन कॉरीडोर बनाया जा रहा है।

बहुत जल्द रतलाम के समीप धार जिले में बदनावर के निकट पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन होने वाला है। यहां करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्वती-काली सिंध-चंबल राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना से रतलाम जिले के एक-एक गांव और खेत तक पानी पहुंचायेंगे। सभी किसानों को सोलर पॉवर पंप देंगे।

गरीब व्यक्ति को भी एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर सेवा मुफ्त में

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी 5 लाख तक के फ्री इलाज के साथ बड़े शहर में इलाज के लिए ले जाने के लिए हमारी सरकार एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर सेवा मुफ्त में उपलब्ध करा रही है।

सड़क दुर्घटना में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये का ईनाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहवीर योजना के तहत सड़क में घायल पड़े किसी व्यक्ति को निकटतम अस्पताल तक में पहुंचाने पर हमारी सरकार घायल व्यक्ति का डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज करायेगी और घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये ईनाम के रूप में देगी।

मध्यप्रदेश में अगले 5 साल में 2.5 लाख शासकीय पदों पर भर्ती की जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अगले 5 साल में 2.5 लाख शासकीय पदों पर भर्ती करेगी। अगले तीन साल में पुलिस विभाग के सभी रिक्त पद भर दिए जायेंगे।

रोजगार आधारित उद्योग लगाने पर अपने उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगपतियों को 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से प्रोत्साहन राशि भी देगी। यह राशि उस स्थानीय व्यक्ति को दी जाएगी, जिसे रोजगार पर रखा गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको पक्का मकान बनाकर देंगे। कोई भी पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा।

भाईदूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह की राशि मिलेगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली दीपावली की भाईदूज से हमारी सरकार सभी लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह राशि देगी। साल-दर-साल इसे बढ़ाते हुए अगले पांच साल में लाड़ली बहनों को दी जाने वाली यह राशि 3000 रुपये प्रतिमाह तक कर दी जाएगी।