मोदी ने मारुति इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की
मोदी ने मारुति इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की
Spread the love

रायपुर / ETrendingIndia / मोदी ने मारुति इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की

मोदी ने मारुति इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित मारुति सुजुकी प्लांट से कंपनी की पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक इलेक्ट्रिक कार e-VITARA को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मेड-इन-इंडिया कार 100 से अधिक देशों, जिनमें यूरोप और जापान जैसे विकसित बाजार शामिल हैं, में एक्सपोर्ट की जाएगी।

भारत बना इलेक्ट्रिक वाहनों का हब

पीएमओ के अनुसार, इस उपलब्धि के साथ भारत अब सुजुकी का इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए वैश्विक मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया है। मोदी ने कहा कि यह कदम “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” के सपने को और मजबूती देगा।

बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का शुभारंभ

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट का भी उद्घाटन किया। यह प्लांट तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उपक्रम है। यहां हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड्स का उत्पादन होगा, जिससे बैटरी का 80% मूल्य भारत में ही तैयार किया जा सकेगा।

हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत की ओर कदम

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह दिन भारत की आत्मनिर्भरता और ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में बेहद खास है। उन्होंने कहा कि e-VITARA की लॉन्चिंग और बैटरी उत्पादन भारत को हरित ऊर्जा और निर्यात के क्षेत्र में नई ऊंचाई तक ले जाएगा।

आगे की योजनाएं

मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में e-VITARA को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में 19 लाख यूनिट्स घरेलू बाजार में बेचीं और 3.32 लाख वाहनों का निर्यात किया। आज से e-VITARA का वाणिज्यिक उत्पादन भी शुरू हो गया है।