Spread the love

रायपुर / ETrendingIndia / वंतारा ने सुप्रीम कोर्ट आदेश माना

वंतारा ने सुप्रीम कोर्ट आदेश माना , रिलायंस फाउंडेशन के जूलॉजिकल रेस्क्यू और रिहैबिलिटेशन सेंटर वंतारा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित विशेष जांच दल (SIT) को पूरा सहयोग देने की घोषणा की है। संस्था ने कहा है कि वह तथ्य-जांच प्रक्रिया में हर संभव मदद करेगी।

सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सोमवार को जस्टिस पंकज मित्तल और जस्टिस पी बी वराले की पीठ ने चार सदस्यीय SIT का गठन किया। इसकी अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जे. चेलमेश्वर करेंगे। यह समिति वंतारा से जुड़े कथित आरोपों की जांच करेगी।

किन आरोपों की होगी जांच

शीर्ष अदालत दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। इनमें मीडिया रिपोर्ट्स, सोशल मीडिया पोस्ट और कई एनजीओ व वाइल्डलाइफ़ संगठनों की शिकायतों का हवाला दिया गया। आरोपों में कानूनों के उल्लंघन और भारत तथा विदेश से जानवरों, विशेषकर हाथियों, के अधिग्रहण से संबंधित मुद्दे शामिल हैं।

वंतारा का रुख

इन आरोपों पर वंतारा ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करता है और SIT को पूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा। संस्था ने स्पष्ट किया कि उसके सभी कार्यक्लाप कानूनी दायरे में हैं और पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी।