रायपुर 28 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / E-Shram Portal: Registration of workers and other unorganized workers will be done by 5 September 2025, e-Shram card will be valid all over India / ई-श्रम पोर्टल पंजीयन , ई-श्रम पोर्टल www.eshram.gov.in पर श्रमिकों तथा अन्य असंगठित श्रमिक अपने मोबाइल के माध्यम से अथवा अपने निकटतम कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से पंजीयन किया जा सकता है।
नि:शुल्क पंजीयन के लिए आधार नंबर, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर तथा आई.एफ.एस.सी. कोड सहित बचत खाता क्रमांक की आवश्यकता होगी।
मध्यप्रदेश के श्रम विभाग द्वारा इस संबंध में व्यापक अभियान प्रारंभ किया गया है। पंजीयन की प्रक्रिया पाँच सितंबर तक होगी।
इससे ई-श्रम कार्ड का प्रिंट प्राप्त होगा, जो आजीवन सम्पूर्ण भारत में मान्य होगा।
0731-2432822 पर किया जा सकता है संपर्क
पंजीयन से संबंधित किसी भी जानकारी अथवा समस्या के निदान के लिए 0731-2432822 पर संपर्क किया जा सकता है।