Spread the love

रायपुर 29 अगस्त 2025/ ETrendingIndia / Recruitment for 8,800 ECCE teacher posts in Uttar Pradesh, last date is 30 September / ECCE शिक्षक भर्ती , उत्तर प्रदेश सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 75 बाल वाटिकाओं में 8,800 ईसीसीई शिक्षक पदों पर 11 माह के अनुबंध पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी की है।

अभ्यर्थी 30 सितंबर 2025 तक sewayojan.up.nic. in पर आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान में 50% अंकों सहित स्नातक तथा एनसीटीई मान्यता प्राप्त नर्सरी/एनटीटी/सीटी नर्सरी का 2 वर्षीय डिप्लोमा अनिवार्य है।

आयु सीमा 18 से 40 वर्ष, आरक्षित वर्ग को छूट। चयन मेरिट के आधार पर होगा, मानदेय 10,313 रुपए मासिक मिलेगा।