रायपुर 30 अगस्त 2025 / ETrendingIndia / Recruitment for 53 posts in National Institute of Technology, Kurukshetra, can apply through online and offline mode / NIT कुरुक्षेत्र भर्ती 2025 , राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) कुरुक्षेत्र ने गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है।
आवेदन की अंतिम तिथि ऑनलाइन के लिए 30 सितम्बर 2025 और ऑफलाइन के लिए 6 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
विज्ञापन संख्या 19/2025 के अनुसार-
रजिस्ट्रार – 01 पद
*विज्ञापन संख्या 20/2025 के अनुसार-
डिप्टी रजिस्ट्रार – 01 पद
वरिष्ठ छात्र गतिविधि और खेल अधिकारी – 01 पद
चिकित्सा अधिकारी – 01 पद
तकनीकी अधिकारी ( रसायन विज्ञान) – 01 पद
तकनीकी अधिकारी (कंप्यूटर इंजीनियरिंग) – 01 पद
अधिशासी अभियंता – 01 पद
विज्ञापन संख्या 21/2025 के अनुसार-
कनिष्ठ इंजीनियर (सिविल) – 03 पद
कनिष्ठ इंजीनियर (विद्युत) – 01 पद
छात्र गतिविधि एवं खेल सहायक – 01 पद
पुस्तकालय एवं सूचना सहायक – 01 पद
कार्मिक सहायक – 01 पद
वरिष्ठ आशुलिपिक – 01 पद
आशुलिपिक – 01 पद
वरिष्ठ सहायक – 03 पद
कनिष्ठ सहायक – 02 पद
तकनीकी सहायक – 12 पद
वरिष्ठ तकनीशियन – 07 पद
तकनीशियन – 12 पद है.
इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत जानकारी एवं आवेदन प्रक्रिया के लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.nitkkr.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।