Spread the love

रायपुर / ETrendingIndia / ETrendingIndia / सेमिकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन , उद्घाटन 2 सितंबर को दिल्ली में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को सुबह 10 बजे यशोभूमि, नई दिल्ली में सेमिकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय आयोजन 2 से 4 सितंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य भारत को वैश्विक सेमीकंडक्टर हब बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाना है।

सम्मेलन की प्रमुख विशेषताएँ

सम्मेलन में सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को मजबूत, टिकाऊ और आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा होगी। इसमें चिप डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और निवेश अवसरों जैसे विषय शामिल होंगे। इसके अलावा, डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना, स्टार्टअप्स की भूमिका और अंतरराष्ट्रीय साझेदारी पर भी विशेष सत्र होंगे।

वैश्विक भागीदारी और नवाचार

इस वर्ष के सेमिकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में 48 देशों से 2,500 प्रतिनिधियों सहित 20,750 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। 150 से ज्यादा वक्ता, जिनमें 50 से अधिक वैश्विक उद्योग नेता होंगे, अपने विचार साझा करेंगे। सम्मेलन में 350 से अधिक प्रदर्शक, देशवार पवेलियन और स्टार्टअप नवाचार के लिए विशेष मंच भी होंगे।

भारत की बढ़ती भूमिका

भारत ने पहले बेंगलुरु (2022), गांधीनगर (2023) और ग्रेटर नोएडा (2024) में सेमिकॉन सम्मेलन आयोजित किए हैं। इस बार दिल्ली में होने वाला आयोजन प्रधानमंत्री मोदी के ‘नेक्स्ट-जनरेशन टेक्नोलॉजी हब’ के विजन को आगे बढ़ाता है। यह भारत की सेमीकंडक्टर डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करेगा।