IIT बॉम्बे भर्ती 2025
IIT बॉम्बे भर्ती 2025
Spread the love

रायपुर 3 सितंबर 2025/ ETrendingIndia / IIT Bombay invites applications for 35 vacancies in 25 designations, last date is 11 September / IIT बॉम्बे भर्ती 2025 , मुंबई स्थित भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान ( IIT) बॉम्बे ने विभिन्न 25 पदनाम पर 35 रिक्तियों की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया है।

पद इस प्रकार हैं –

उप कुलसचिव – 1 पद

उप अधीक्षक अभियंता – 2 पद

वरिष्ठ भाषा प्रशिक्षक – 1 पद

तकनीकी अधिकारी (स्केल-1) – 7 पद

तकनीकी अधीक्षक – 9 पद

कनिष्ठ अभियंता (सामान्य अधिष्ठाता) – 7 पद

कनिष्ठ प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक ( सामाजिक अध्ययन ) – 1 पद

पूर्व प्राथमिक शिक्षक – 1 पद

कनिष्ठ मेकेनिक – 5 पद

कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक- 1 पद

इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट https://www.iitb.ac.in/career/apply पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है।