रायपुर 3 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Delhi Subordinate Services Selection Board has released recruitment for Delhi High Court, applications for 334 posts are invited till 24 September / DSSSB भर्ती 2025 , दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कोर्ट अटेंडेंट, कोर्ट अटेंडेंट (एस), हेड अटेंडेंट ( एल ), रूम अटेंडेंट( H)
और सिक्युरिटी अटेंडेंट के पदों पर की जाएगी।
DSSSB भर्ती 2025 , इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
कुल 334 रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें कोर्ट अटेंडेंट के लिए 295 पद, कोर्ट अटेंडेंट (एस) के लिए 22 पद, कोर्ट अटेंडेंट ( L) के लिए 01 पद , रूम अटेंडेंट के लिए
और सिविलिटी अटेंडेंट (H) के लिए 13 और सिक्युरिटी अटेंडेंट के लिए 3 पद शामिल हैं।
यह भर्ती दिल्ली उच्च न्यायालय के अंतर्गत की जाएगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र केवल DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट http://dsssbonline.nic.in के माध्यम से ही जमा करना होगा।