गढ़कलेवा संचालन रायपुर आवेदन
गढ़कलेवा संचालन रायपुर आवेदन
Spread the love

रायपुर 6 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Expression of interest invited for conducting ‘Garhkaleva’ in Mahant Ghasidas Museum / गढ़कलेवा संचालन रायपुर आवेदन , महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय, रायपुर में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्वाद को बढ़ावा देने के लिए संचालित होने वाले प्रसिद्ध ‘गढ़कलेवा’ के संचालन हेतु इच्छुक संस्थाओं से रुचि की अभिव्यक्ति (EOI) आमंत्रित की गई है।

गढ़कलेवा संचालन रायपुर आवेदन , संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा, छत्तीसगढ़ की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार इच्छुक स्व-सहायता समूह कार्यालयीन समय में 500 रुपये नगद (जो वापसी योग्य नहीं है) जमा कर प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।

यह प्रपत्र संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा, द्वितीय तल, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, सेक्टर-27, अटल नगर, नवा रायपुर से प्राप्त होगा।

विस्तृत जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgculture.in पर भी उपलब्ध है।

निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इच्छुक संस्था को अंतिम तिथि तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही सीलबंद लिफाफे में आवेदन करना होगा।

लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से “रुचि की अभिव्यक्ति – महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय, रायपुर में गढ़कलेवा संचालन कार्य” अंकित होना आवश्यक है।

कार्यक्रम की समय-सारणी इस प्रकार है –

प्रपत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 15 सितंबर 2025, शाम 5.00 बजे तक

ईओआई जमा करने की अंतिम तिथि: 25 सितंबर 2025, शाम 5.00 बजे तक

तकनीकी प्रस्ताव खोलने की तिथि: 29 सितंबर 2025, दोपहर 2.00 बजे

वित्तीय प्रस्ताव खोलने की तिथि: 3 अक्टूबर 2025, दोपहर 2.00 बजे