कीटनाशक विक्रेता निरीक्षण रायपुर
कीटनाशक विक्रेता निरीक्षण रायपुर
Spread the love

रायपुर, 0 6सितम्बर 2025/ ETrendingIndia / Surprise inspection: Notice to two pesticide selling establishments / कीटनाशक विक्रेता निरीक्षण रायपुर , रायपुर जिला स्तरीय कीटनाशक निरीक्षकों की टीम द्वारा धरसींवा विकासखण्ड के भाठागांव स्थित मेसर्स वॉयज एग्रो सोल्यूशन प्रा. लिमिटेड एवं मेसर्स हरिका एग्रीटेक के गोदामों का औचक निरीक्षण में अनियमितता का मामला पकड़ में आने में संबंधित प्रतिष्ठानों को उप संचालक कृषि रायपुर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।

कीटनाशक विक्रेता निरीक्षण रायपुर , इस प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान मूल्य सूची, स्टॉक प्रदर्शन, डिस्प्ले बोर्ड, रिकार्ड संधारण एवं बिलबुक न होने का मामला प्रकाश में आया, जिसके कारण दोनों प्रतिष्ठानों को कीटनाशक अधिनियम 1968 एवं 1971 के अंतर्गत नोटिस जारी किया गया।

कृषकों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशक औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु उक्त दोनों प्रतिष्ठानों से कीटनाशक औषधियों के नमूने भी लिए गए।