यतियतन लाल सम्मान
यतियतन लाल सम्मान
Spread the love

रायपुर 06 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Chhattisgarh government invited entries for “Yatiyatan Lal Samman – 2025”, award is given in the field of non-violence and cow protection, last date 22 September / यतियतन लाल सम्मान , छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय “यतियतन लाल सम्मान” की घोषणा की गई है।

यह सम्मान अहिंसा एवं गौ रक्षा के क्षेत्र में किए गए अविस्मरणीय कार्य, सेवाओं और अभिनव प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है.

चयनित व्यक्ति या संस्था को 2 लाख रुपये की पुरस्कार राशि, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जाएगा।

इसके माध्यम से इन क्षेत्रों में कार्यरत व्यक्तियों / संस्थाओं को प्रोत्साहित कर समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का उद्देश्य है।

प्रविष्टियां संबंधित जिला कलेक्टर कार्यालय में 22 सितम्बर 2025, शाम 5:30 बजे तक प्रस्तुत करना होगा।

प्रविष्टियों में आवेदक का पूर्ण परिचय, किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण, यदि पूर्व में कोई पुरस्कार प्राप्त हुआ हो तो उसका उल्लेख, अहिंसा एवं गौ रक्षा संबंधी प्रकाशित साहित्य या लेख, समाचार पत्रों में प्रकाशित सामग्री, और सम्मान स्वीकार करने की लिखित सहमति शामिल करना अनिवार्य है।