रायपुर 7 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / International Vulture Day: Workshop on Vulture Conservation at Van Vihar/ अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध दिवस , वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल में WWF-INDIA, BNHS के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय गिद्ध जागरूकता दिवस के अवसर पर गिद्ध संरक्षण एवं संर्वधन’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया.
वन विहार स्थित विहार वीथिका में विभिन्न जन-जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई. इसका उद्देश्य पारिस्थितिकी तंत्र में गिद्धों की महत्त्वपूर्ण भूमिका और उनके संरक्षण की तात्कालिक आवश्यकता के बारे में आमजन को जागरूक करना था।
‘ जिसमें 30 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए।
सहायक संचालक वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भोपाल डॉ. रूही हक द्वारा कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया।
भोपाल बर्ड्स के मो. खालिक, डॉ. संगीता राजगीर तथा सहायक वन्यप्राणी चिकित्सक वन विहार डॉ. हमजा नदीम फारूकी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से गिद्ध प्रजाति एवं उनके महत्व और पारिस्थितिकीय तंत्र में गिद्धों की महत्वपूर्ण भूमिका की जानकारी दी. उन्होंने गायों के उपचार में डायक्लोफेनिक दवा का उपयोग से होने वाली हानियों की भी जानकारी दी गई।
‘ पन्नी से पक्षी’ विषय पर होगी राज्य स्तरीय कला प्रतियोगिता
कार्यक्रम में गिद्धों के स्वास्थ्य के लिए प्लास्टिक प्रदूषण से खतरे पर प्रकाश डाला गया।
वन विभाग द्वारा राज्य-स्तरीय कला प्रतियोगिता “पन्नी से पक्षी” की भी घोषणा की। इसे वन्यप्राणी सप्ताह-2025 के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा।
विद्यार्थियों के लिए पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता
कार्यशाला में विभिन्न महाविद्यालयों के स्नातक विद्यार्थियों के लिए पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसका विषय “गिद्धों की पारिस्थितिक सेवाएँ” था।
“वल्चर्स ऑफ मध्यप्रदेश” शीर्षक से एक उपयोगी फील्ड गाइड का लोकार्पण भी किया गया, जो राज्यभर में कार्यरत वन अमले को गिद्ध प्रजातियों की पहचान और निगरानी में सहायता करेगी।
वल्चर थीम पर ड्राइंग प्रतियोगिता
बीएनएचएस संस्था द्वारा वल्चर थीम पर स्कूली बच्चों के लिए ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।
श्री सेमसंग, प्रबंधक, गिद्ध संवर्धन केन्द्र केरवा, भोपाल एवं श्री संकल्प किसनानी, भोपाल द्वारा वन विहार में भ्रमण करने आए पर्यटकों के साथ वल्चर थीम पर एक “ऑन द स्पॉट क्विज” का भी आयोजन किया गया .
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री शुभरंजन सेन, मुख्य वन्य जीव अभिरक्षक श्री आर. श्रीनिवास मूर्ति, पूर्व संचालक श्रीमती संगीता सक्सेना, डॉ. स्वाति मोघे, संचालक, डब्ल्यू.डब्ल्यू.एफ., भोपाल भी उपस्थित रहे।