राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव 2025
राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव 2025
Spread the love

रायपुर 7 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / Rajasthan Masala Conclave-2025 to be held on 8th September at Birla Auditorium / राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव 2025 , राजस्थान के मसालों से जुड़े किसानों, व्यापारियों, प्रसंस्करणकर्ता, वैज्ञानिक, निर्यातकों एवं अन्य मसाला हितधारकों के लिए एक दिवसीय राजस्थान मसाला कॉन्क्लेव–2025 का आयोजन 8 सितंबर को बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में किया जा रहा है. यह आयोजन मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के आतिथ्य में होगा.

कृषि विपणन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 226 करोड़ रुपए के
143 निर्माण कार्यों जैसे भवन, सड़क, फूड पार्क, इन्क्यूवेशन सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण, वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा.

इसके अलावा मसाला स्कीम फोल्डर व राज– स्पाइस ऐप का विमोचन भी किया जाएगा।

कॉन्क्लेव में मसाला क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे मसाला विक्रेता सहकारी संस्थाओं, मसाला एफपीओ, मसाला व्यवसायियों, मसाला प्रसंस्करणकर्ताओं के द्वारा अपनी विशिष्ट उत्पादों की स्टॉल और प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी।

राज–स्पाइस ऐप राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड द्वारा विकसित किया गया ऐप है। जिसके माध्यम से मसाला हितधारक पारदर्शित तरीके से मसाला जिंसों के क्रय एवं विक्रय हेतु संपर्क कर सकते हैं।