मुकेश चंद्राकर हत्याकांड
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड
Spread the love

रायपुर, 9 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Bulldozer runs on illegal house of Suresh Chandrakar, prime accused in journalist Mukesh Chandrakar murder case / मुकेश चंद्राकर हत्याकांड , छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है।

प्रशासन ने उनके अवैध मकान पर बुलडोजर चलवाकर उसे ध्वस्त कर दिया। आरोपी ने राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान और अन्य निर्माण कर रखे थे।

गौरतलब है कि बीजापुर के स्थानीय पत्रकार मुकेश चंद्राकर की इसी घर में हत्या कर उनके शव को सेप्टिक टंकी में डालकर उस पर कंक्रीटीकरण कर दिया गया था.

मुकेश चंद्राकर लंबे समय से भ्रष्टाचार और माफियागिरी के खिलाफ रिपोर्टिंग कर रहे थे।

हत्या के बाद हुए खुलासे में सामने आया कि इस मामले के पीछे मुख्य साज़िशकर्ता सुरेश चंद्राकर था, जिसने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर हमले की योजना बनाई थी।

पत्रकार समुदाय और आम जनता ने इस हत्याकांड पर गहरा आक्रोश जताते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की थी।

सरकार ने मामले की जांच कर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया। अब प्रशासन द्वारा अवैध कब्जे पर की गई यह कार्रवाई उसी श्रृंखला का हिस्सा माना जा रहा है।