रायपुर, 09 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / Ayushman Bharat Yojana became life saving: 46 year old labourer completely recovered from cancer / आयुष्मान भारत योजना , मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के गरीब से गरीब लोगों को भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गंभीर बीमारियों से निःशुल्क उपचार की सुविधा मिल रही है।
इसी योजना से जशपुर जिले के पुरानी टोली निवासी 46 वर्षीय मजदूर श्री वीरेंद्र खाखा को नया जीवन मिला। वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं और मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का महंगा इलाज उनके लिए असंभव था, लेकिन आयुष्मान कार्ड की मदद से जिला अस्पताल जशपुर और रायपुर मेकाहारा में उनका संपूर्ण इलाज निःशुल्क हुआ। आज वे पूरी तरह स्वस्थ होकर सामान्य जीवन जी रहे हैं।
श्री वीरेंद्र खाखा बताते हैं कि करीब 9–10 महीने पहले मेरे मुँह में घाव हुआ था। पहले तो साधारण समझकर अनदेखा किया, पर घाव ठीक नहीं हुआ।
जिला अस्पताल जशपुर पहुँचा तो डॉक्टरों ने रायपुर रेफर किया। वहाँ जांच में कैंसर की पुष्टि हुई।
शुरुआत में बहुत डर लगा कि खर्च कैसे उठाऊँगा। रायपुर में दो कीमोथेरेपी हुई, लेकिन बार-बार जाना संभव नहीं था।
डॉ लक्ष्मीकांत आपट ने कहा कि शेष इलाज जशपुर में भी हो सकता है। यहाँ चार चरण की कीमोथेरेपी कराई गई। दवा, खून और सभी जांच निःशुल्क हुईं। आज मैं पूरी तरह ठीक हूँ और बच्चों के साथ सामान्य जीवन जी रहा हूँ। सच कहूँ तो अगर आयुष्मान कार्ड न होता तो मेरा इलाज अधूरा रह जाता।
डॉ. लक्ष्मीकांत आपट, इंचार्ज डे-केयर कीमोथेरेपी, जिला अस्पताल जशपुर ने बताया कि यह सम्पूर्ण इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क हुआ।
हाल ही में कराए गए सीटी स्कैन में बीमारी के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।