रायपुर 10 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / World Suicide Prevention Day: Information given about myths and facts related to suicide in the workshop / विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर अतिरिक्त मिशन निदेशक डॉ. टी. शुभमंगला की अध्यक्षता में बुधवार को एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गयी।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस , कार्यशाला में मानसिक स्वास्थ्य के विषय विशेषज्ञों, इस क्षेत्र में कार्य कर रहे डवलपमेंट पार्टनर्स के प्रतिनिधियों एवं नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
अतिरिक्त मिशन निदेशक ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ आदि स्वयं के साथ अन्य हजारों जिंदगिंयों के साथ जुड़े हुए होते हैं। उन्हें चाहिए कि प्रोफेशनल करियर के दौरान रोगियों में मानसिक स्वास्थ्य के लक्षणों को पहचानते हुए उन्हें आवश्यक परामर्श प्रदान करने पर विशेष ध्यान दें।
आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिये गेटकीपर कार्यक्रम
डॉ. टी. शुभमंगला ने कहा कि समाज में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं की रोकथाम के लिये प्रदेश में गेटकीपर कार्यक्रम संचालित किया जाएगा, जिसके शुरुआती चरण में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत हताश, निराश और आत्महत्या की सोच रखने वालों को गेटकीपर के रूप में आसानी से प्रभावी मोटिवेटर उपलब्ध होंगे।
टेलीमानस टोल फ्री हेल्पलाइन 14416 अथवा 1800-89-14416 के माध्यम से परामर्श सेवाएं
उन्होंने बताया कि टेलीमानस टोल फ्री हेल्पलाइन 14416 अथवा 1800-89-14416 के माध्यम से प्रभावी परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
अब तक 45 हजार से अधिक कॉल्स पर संबंधित को आवश्यक परामर्श व सहयोग सेवाएं उपलब्ध कराई गयी हैं।
यूनिसेफ के हैल्थ स्पेशलिस्ट डॉ. अनिल अग्रवाल , मनोचिकित्सा केन्द्र के अधीक्षक डॉ. ललित बत्रा
,राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम,
एसएमएस मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ मोनिका जैन और मनोचिकित्सा केन्द्र में विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक त्यागी ने विषय पर अपनी बात रखी और प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया।