रायपुर, 10 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / Open gyms and stadiums will be built in 3500 Gram Panchayats with the aim of encouraging rural youth towards sports / ग्रामीण युवाओं के लिए ओपन जिम , राजस्थान के युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश के ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5000 से अधिक जनसँख्या वाली 3500 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम और खेल स्टेडियम की स्थापना की जा रही है।
ग्रामीण युवाओं के लिए ओपन जिम , उन्होंने बताया कि मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत यदि जनप्रतिनिधियों से सहयोग राशि प्राप्त होती है, तो राज्य सरकार उतनी ही राशि की सहभागिता करेगी।
इस सहभागिता के माध्यम से खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के जमालपुर गांव में सिंथेटिक ट्रैक या स्टेडियम का निर्माण संभव हो सकेगा।