वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस
वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस
Spread the love

रायपुर 10 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / India’s first Vande Bharat Sleeper Express will start soon: Luxurious interior designing and premium facilities, will run between New Delhi – Prayagraj – Patna / भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस जल्द ही शुरू होने जा रही है.

यह ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को अधिक आरामदायक बनाने के लिए डिजाइन की गई है, जिसमें बर्थ, आधुनिक सुविधाएं और उन्नत सुरक्षा प्रणाली मौजूद होंगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच चलेगी और प्रयागराज मार्ग होते हुए लगभग 11.5 घंटे में सफर पूरा करेगी।

दिल्ली–पटना का यह मार्ग देश के सबसे व्यस्त रेल मार्गों में से एक है, जहां त्योहारों के समय भारी भीड़ देखी जाती है।

वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस से यात्रियों को तेज और आरामदायक विकल्प मिलेगा तथा भीड़भाड़ भी कम होगी।

खास बातें

ट्रेन पटना से रात 8 बजे रवाना होकर सुबह 7:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इससे 12 से 17 घंटे का मौजूदा समय घटकर केवल 11.5 घंटे रह जाएगा.

यह सेवा दिवाली 2025 से पहले शुरू होने की संभावना है। किराया राजधानी एक्सप्रेस से लगभग 10–15% अधिक होगा।

नई स्लीपर वंदे भारत 180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और चेयर कार की जगह बर्थ उपलब्ध होंगी, जिससे रात की यात्रा और भी आरामदायक होगी।

ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, एलईडी स्क्रीन, ऑटोमैटिक सेंसर वाले दरवाजे, आधुनिक अग्नि सुरक्षा प्रणाली और ऑन-बोर्ड घोषणाओं जैसी सुविधाएं होंगी।

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) द्वारा निर्मित इस ट्रेन को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनाया गया है।

विमान जैसी शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग यात्रियों को प्रीमियम अनुभव देगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले समय में दिल्ली–अहमदाबाद और दिल्ली–भोपाल मार्गों पर भी इसी तरह की वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस चलाई जा सकती है।