रायपुर 11 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Investment in Equity Mutual Fund fell by 22% last month, Rs 33,430 crore invested / इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश , वैश्विक आर्थिक चुनौतियों और नए फंड ऑफर (एनएफओ) में भारी गिरावट की वजह से इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश अगस्त में मासिक आधार पर 22 फीसदी घटकर 33,430 करोड़ रुपये रह गया। निवेशकों सतर्कता बरत रहे हैं.
जुलाई के मुकाबले 9,000 करोड़ की गिरावट के पीछे एनएफओ में आई कमी प्रमुख वजह बताई जा रही है।
विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच भी भारतीय निवेशक कर रहे हैं इकिवटी में लगातार निवेश
यह घरेलू शेयर बाजार के लिए सकारात्मक बात है।
एम्फी के मुख्य कार्यकारी वेंकट एन चलसानी ने कहा, अगस्त में 23 योजनाएं लॉन्च हुईं। ये सभी ओपन-एंडेड और विभिन्न गश्रेणियों की थी, जिनसे कुल 2,859 करोड़ रुपये जुटाए गए।
फ्लेक्सी कैप में आया सबसे ज्यादा निवेश
पलेक्सी कैप फंड में अगस्त में सबसे अधिक 7,679 करोड़ रुपये का निवेश आया।
मिडकैप फंड में 5,331 करोड़, स्मॉलकैप में 4,993 करोड़ और लार्ज कैप में 2835 करोड़ का निवेश आया। थीमैटिक फंडों में निवेश जुलाई के 9,246 करोड़ से घटकर 3,893 करोड़ रह गया ।
डेट फंडों से 7,980 करोड़ की निकासी हुई है, जबकि जुलाई में 1.06 लाख करोड़ निवेश हुआ था।
एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, गिरावट के बावजूद लगातार 54वें महीने इक्विटी श्रेणी में शुद्ध निवेश आया है।
जुलाईं में निवेशकों ने इन योजनाओं में 42,702 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
एसआईपी के माध्यम से निवेश में आई मामूली गिरावट
सिस्टमैटिक इन्वेस्टेंट प्लान ( SIP) में अगस्त में निवेशकों ने 28,265 करोड़ रुपये का निवेश किया।
यह आंकड़ा जुलाई में किए गए 28,464 करोड़ रुपये के निवेश से निवेश 199 करोड़ रुपये कम है।
म्यूचुअल फंड उद्योग में अगस्त में कुल 52,443 करोड रुपये का निवेश आया, जो जुलाई के 1.8 लाख करोड़ रुपए से काफी कम है।
इसे उद्योग के प्रबंधन के अधीन संपत्तियां ( AUM) घटकर 75.21 लाख करोड़ रह गईं, जो जुलाई में 75.36 crore थी.