विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस

रायपुर 11 सितम्बर 2025/ ETrendingIndia / World Suicide Prevention Day: Special awareness program at State Mental Hospital / विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस , बिलासपुर के सेंदरी स्थित राज्य मानसिक चिकित्सालय में 10 सितम्बर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में आत्महत्या के कारणों, लक्षणों और रोकथाम के उपायों को साझा किया गया।

इस वर्ष “चेंजिंग द नरेटिव ऑन सुइसाइड विद द कॉल टू एक्शन : स्टॉर्ट द कन्वरसेशन” (Changing the Narrative on Suicide with the Call to Action : Start the Conversation) की थीम पर आधारित था।

आयोजन का उद्देश्य आत्महत्या के प्रति चुप्पी तोड़ना, सामाजिक कलंक को चुनौती देना और संकट में फंसे लोगों को मदद के लिए प्रेरित करना था।

शासकीय नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने अपनी नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से मरीजों एवं उनके परिजनों को आत्महत्या के प्रमुख कारणों और उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी।

नाटक ने दर्शकों को आत्महत्या से जुड़े सामाजिक मिथकों, मानसिक रोगों और समय पर परामर्श की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से समझाया।

राज्य मानसिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. जे.पी. आर्या ने कहा कि आत्महत्या को रोका जा सकता है, यदि समय रहते मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को पहचाना जाए और समाज में इसके प्रति फैली भ्रांतियों को समाप्त किया जाए।


  • इसके लिए मानसिक बीमारी की पहचान, जागरूकता कार्यक्रमों, सामुदायिक कार्यशालाओं और उचित परामर्श की जरूरत है।

मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष तिवारी ने आत्महत्या के मनोवैज्ञानिक कारणों जैसे अवसाद, अकेलापन, पारिवारिक तनाव, मादक द्रव्यों की लत तथा उनके समाधानों पर विस्तार से जानकारी दी।