कोलकाता ड्रग तस्करी पकड़ी
कोलकाता ड्रग तस्करी पकड़ी

रायपुर / ETrendingIndia / कोलकाता ड्रग तस्करी पकड़ी , ड्रग तस्करी पर DRI की बड़ी कार्रवाई

कोलकाता ड्रग तस्करी पकड़ी , डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने कोलकाता में ड्रग तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में लगभग 26 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स जब्त की गईं। साथ ही मास्टरमाइंड सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

यह अभियान 12 सितंबर 2025 को चला। सुबह-सुबह DRI अधिकारियों ने एनएससीबीआई एयरपोर्ट और जादवपुर के बिजोयगढ़ इलाके में दो अलग-अलग आवासीय ठिकानों पर छापेमारी की। मास्टरमाइंड के घर से हाइड्रोपोनिक वीड, कैनबिस और कोकीन की भारी मात्रा जब्त हुई। वहीं, किराए के मकान से पैक की हुई गांजा की खेप मिली।

विदेशी कैरियर और लोकल नेटवर्क भी ध्वस्त

इसी दौरान एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए 4 कैरियर, जिनमें तीन महिलाएं शामिल थीं, पकड़े गए। इनके पास से भी नशीले पदार्थ बरामद किए गए। कुल मिलाकर 32.466 किलो गांजा, 22.027 किलो हाइड्रोपोनिक वीड और 345 ग्राम कोकीन जब्त की गई। इसके अलावा बिक्री से जुड़ी नकदी भी बरामद की गई।

मास्टरमाइंड सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में मास्टरमाइंड, उसके सहयोगी, विदेशी कैरियर और स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हैं। सभी को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत अदालत में पेश किया गया है। जांच एजेंसियों ने कहा कि यह कार्रवाई देशभर में ड्रग तस्करी नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है।