तपोकेश्वर महादेव मंदिर बाढ़
Dehradun, Aug 07 (ANI): Tapkeshwar Mahadev Temple partially submerged in rain-water due to following heavy rain, near Dehradun on Monday. (ANI Photo)

रायपुर / ETrendingIndia / तपोकेश्वर महादेव मंदिर बाढ़ , देहरादून में भारी बारिश का असर

देहरादून में सोमवार रात हुई भारी बारिश के कारण तमसा नदी उफान पर आ गई। परिणामस्वरूप तपोकेश्वर महादेव मंदिर बाढ़ की चपेट में आ गया। पानी मंदिर के प्रांगण तक भर गया और हनुमान जी की प्रतिमा तक पहुंच गया। हालांकि गर्भगृह सुरक्षित रहा।

🕉️ मंदिर प्रांगण जलमग्न

मंदिर के पुजारी आचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि सुबह करीब 5 बजे नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा। देखते ही देखते पूरा मंदिर परिसर पानी से भर गया। इस तरह की स्थिति लंबे समय बाद देखी गई है। उन्होंने लोगों से नदियों के पास न जाने की अपील की।

🌊 स्थानीय लोगों का अनुभव

स्थानीय निवासियों ने बताया कि पानी का स्तर अचानक 10 से 12 फीट तक बढ़ गया। सुबह 4:45 बजे पानी गुफा मंदिर में प्रवेश कर गया और शिवलिंग तक पहुंच गया। कई लोग रस्सियों की मदद से बाहर निकल पाए।