रायपुर 17 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Union Agriculture Minister chairs ‘National Agriculture Conference’; fake and substandard fertilizers, seeds, and pesticides will not be allowed to be sold at any cost; strict action will be taken against those selling them; Kisan Call Center will become effective / राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन 2025 , दो दिवसीय ‘राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन-रबी अभियान -2025’ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में दिल्ली में संपन्न हुआ।

समापन सत्र को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि नकली या घटिया खाद-बीज, कीटनाशक किसी भी कीमत पर बिकने नहीं देंगे, इन्हें बेचने वालों के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की तैयारी की गई है।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसान कॉल सेंटर को प्रभावी बनाने की कोशिश की जा रही है, राज्य स्तर भी इसके लिए असरकारी तंत्र होना चाहिए।

उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अधिकाधिक किसानों को दिलाने के लिए प्रयास करने का अनुरोध भी सभी राज्यों से किया।

श्री सिंह ने कहा कि किसानों के हित में देशभर के कृषि विज्ञान केंद्रों (KVK) और राज्यों के कृषि प्रसार के अमले को सुदृढ़ करने की जरूरत है ।

विकसित कृषि संकल्प अभियान ‘लैब टू लैंड’ को साकार करने महत्वपूर्ण

केंद्रीय कृषि मंत्री ने 3 अक्टूबर से शुरू किए जाने वाले विकसित कृषि संकल्प अभियान को सफल बनाने के लिए सभी राज्यों और कृषि मंत्रियों से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि ‘लैब टू लैंड’ की संकल्पना को साकार करने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी सहित राज्यों के कृषि मंत्री गण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।