रायपुर, 17 सितम्बर 2025 / ETrendingIndia / Nationwide launch of ‘Healthy Women – Empowered Families’ scheme on Prime Minister’s birthday, Chief Ministers and Union Ministers also participated virtually, one lakh health camps to be organised / स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान , प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के धार जिले से ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान और 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी भी आज राजधानी रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि मंडपम से हजारों महिलाओं के साथ इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़कर इन अभियानों के शुभारंभ के साक्षी बने।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि विकसित भारत की यात्रा नारी शक्ति, युवा शक्ति, गरीब और किसान इन चार स्तंभों पर टिकी है . 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक देशभर में एक लाख से अधिक स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें टीबी, एनीमिया और कैंसर जैसी बीमारियों की मुफ्त जांच व दवाई उपलब्ध होगी।
उन्होंने माताओं-बहनों से अपील की कि वे इन शिविरों में जरूर जाएं ताकि किसी भी महिला को जानकारी के अभाव में गंभीर बीमारी का सामना न करना पड़े।
उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना और पोषण अभियान का उल्लेख करते हुए बताया कि अब तक 4.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को 19 हजार करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है।
आदिवासी समाज को सुरक्षित करने के लिए सिकल सेल एनीमिया मिशन की शुरुआत शहडोल से की गई थी। अब तक 5 करोड़ से अधिक स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है और 1 करोड़ कार्ड जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं और यह मोदी की गारंटी है।
प्रधानमंत्री ने पीएम मित्र पार्क और पीएम विश्वकर्मा योजना की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इससे लाखों रोजगार सृजित होंगे और छोटे कारीगरों को नई पहचान मिलेगी।
उन्होंने कहा कि “जो भी खरीदें, वह स्वदेशी हो, ताकि पैसा देश में रहे और विकास की गति तेज हो।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और नेतृत्व ने भारत को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाई है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण अभियान और सिकल सेल एनीमिया मिशन से करोड़ों महिलाओं और आदिवासी भाई- बहनों का जीवन सुरक्षित हुआ है। त्योहारों के अवसर पर प्रधानमंत्री का स्वदेशी अपनाने का आह्वान हर भारतीय के लिए प्रेरणादायी है।
स्टालों का अवलोकन
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कृषि मंडमप में अभियान के शुभारंभ अवसर पर पोषण माह कैलेंडर का विमोचन किया। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मेधावी छात्राओं को सम्मानित भी किया। उन्होंने स्टालों के आगंतुकों से शासकीय योजनाओं से मिल रहे लाभ के संबंध में चर्चा भी की।
पोषण रथ को दिखाई हरी झंडी, ‘लगाया चंदन का पौधा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन प्रदेश के जिलों का भ्रमण कर माताओं-बहनों को पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी जानकारी देगी।
उन्होंने और केंद्रीय मंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत विश्वविद्यालय परिसर में चंदन के पौधे लगाये।