रायपुर 21 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / GST Helpline Number 1915: You can complain if you don’t get goods at a cheaper rate/ GST हेल्पलाइन नंबर 1915 GST घटने के बाद वस्तुओं और सेवाओं के दाम के घटे या नहीं, सरकार इसकी निगरानी करेगी।
GST हेल्पलाइन नंबर 1915 , सेंट्रल और राज्य जीएसटी के अधिकारियों को 54 वस्तुओं की विशेष रूप से निगरानी करने को कहा गया है.
उपभोक्ताओं को भी सीधे शिकायतें करने के लिए Helpline number 1915 जारी किया गया है.
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने उपभोक्ता शिकायतों और प्रश्नों को के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन व INGRAM पोर्टल पर जीएसटी से जुड़ी शिकायतों के लिए अलग श्रेणी रखने की घोषणा की।