रायपुर 21 सितंबर 2025 / ETrendingIndia / Train service at Dongargarh during Navratri: 10 express trains will stop, MEMU trains have also been extended to Raipur / नवरात्रि डोंगरगढ़ ट्रेन सुविधा , नवरात्रि के अवसर पर मां बम्लेश्वरी ,डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है।
नवरात्रि डोंगरगढ़ ट्रेन सुविधा , इसी तरह नवरात्रि में दुर्ग से डोंगरगढ़़ तक एक स्पेशल मेमू ट्रेन भी चलाईं जाएगी और 2 मेमू ट्रेनों को गोंदिया तक बढ़ाया गया है।
जो ट्रेन डोंगरगढ़ में रुकेंगी उनके नाम है-
बिलासपुर- भगत की कोठी-बिलासपुर
बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर
बिलासपुर-चेनई-बिलासपुर,
बिलासपुर – पुणे – बिलासपुर
रायपुर – सिकंदराबाद – रायपुर
इन एक्सप्रेस का स्टॉपेज 2-2 मिनट के लिए दिया गया हैं।
गोंदिया-दुर्ग मेमू चलेगी रायपुर तक
गोंदिया-दुर्ग मेमू को 9 दिनों के लिए रायपुर तक बढाया गया है।
यह ट्रेन गोंदिया से दुर्ग तक पहुंचने के बाद भिलाईं नगर, भिलाईं पावर हाउस, भिलाई, देवबलौदा चरौदा, डी-केबिंन, कुम्हारी, सरोना होते हुए रायपुर पहुंचेगी। वापसी में भी यही मार्ग तय करते हुए गोंदिया लौटेगी।